सिंदुरिया(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कसमरिया स्थित बागापार रोड के बाल्मीकि चौराहे पर मंगलवार रात लगभग 10 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप मिश्र (45 वर्ष) पुत्र ध्रुवनारायण मिश्र, निवासी ग्राम मुजहना बुजुर्ग, मंगलवार को अपने साढ़ू के यहाँ थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिसवनिया में आयोजित ब्रह्मभोज में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम से लौटते समय जब वह कसमरिया बाल्मीकि नगर चौराहे के पास पहुँचे, तभी सिंदुरिया की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें

मृतक दिलीप मिश्रा (फाइल फोटो)
जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगते ही दिलीप मिश्र सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतक तीन भाइयों में मंझले थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में दो छोटे बच्चे हैं—एक आठ वर्षीय पुत्र और छह वर्षीय पुत्री—जिनके सिर से पिता का साया उठ गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
सिंदूरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News