सही दिशा एवं निरंतर प्रयास से बनेगा बेहतर कैरियर : डीआईओएस
वार्षिकोत्सव में सम्मानित हुए मेधावी, मेडल व प्रमाण पत्र पाकर खिले चेहरे
झनझनपुर (महराजगंज)राजकीय हाईस्कूल बरवाराजा में मंगलवार को वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों की मनोहारी प्रस्तुति देख दर्शक खुशी से झूम उठे। इस दौरान अतिथियों से पुरस्कार पाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इंस्पायर अवार्ड में विमलेश प्रथम, भास्कर द्वितीय व रूपा को तृतीय स्थान प्राप्त हुए।
मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उसके लिए सही दिशा में निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। हमें क्या बनना है और कैसे बनना है इसके लिए जीवन में महत्वपूर्ण क्या है, यह जानना जरूरी है। विशिष्ट अतिथि समाज सेवी रविंद्र जैन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है, बल्कि विद्यार्थियों में आगे बढ़ने के लिए एक आत्मविश्वास भी पैदा होता है। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा लोक जागरूक एवं समाज को प्रेरित करने वाले एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। छात्रों द्वारा मां सरस्वती वंदना, स्वागत गान, मछुआरा डांस, होली गीत, साक्षरता गीत, स्वच्छता सन्देश प्रस्तुत किया गया। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शिक्षकगण राम, अविनाश कुमार, शमशाद अहमद, रत्नेश, संदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News