Breaking News

चोरी की दो एलईडी टीवी के साथ एक चोर गिरफ्तार, जेल

झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के कटहरा खास और बागापार के बीच स्थित एक पुलिया से गुरुवार को बागापार चौकी की पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने विद्यालय से चोरी की गई एक एलईडी टीवी भी बरामद किया।यह है मामला, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के कटहरा खास स्थित एक विद्यालय के कमरे का फाटक तोड़कर विगत 27 अक्टूबर को विद्यालय में लगा एलईडी टीवी को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। मामले में विद्यालय के प्रबंधक गनपति चौधरी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया था। जिस क्रम में पुलिस ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई थी। गुरुवार को मुखबीर की सूचना पर बागापार चौकी की पुलिस ने कटहरा और बागापार के बीच स्थित पुलिया से रामजतन निवासी कटहरा थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसमें आरोपी के निशानदेही पर दो एलईडी टीवी बरामद हुई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मनीष पटेल, मुख्य आरक्षी अनवर अली, कुन्दन कुमार, अनुपम व निरंजन शामिल रहे।

 

झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …