मां भगवती का भव्य जागरण कार्यक्रम सम्पन्न

निचलौल(महराजगंज) दीपावली के शुभ अवसर पर निचलौल तहसील क्षेत्र ग्राम सभा ओड़वलिया में मां भगवती के सम्मान में भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक मनोज पांडेय, फोक चैंपियन वीरसेन चौहान, गायिका राधा, बृजेश, अंकित गुप्ता व उनकी टीम ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।जागरण में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और माता रानी के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। ग्राम प्रधान मनोज कन्नौजिया ने सुप्रसिद्ध गायक मनोज पांडेय को सम्मानित किया।कार्यक्रम की सफलता में लक्ष्मी युवा डोल समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समिति अध्यक्ष हरिकेश गुप्ता, संरक्षक महेंद्र गुप्ता, नितिन श्रीवास्तव, शैलेश यादव, रवीश श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन कीर्तिमान पांडेय ने प्रभावशाली ढंग से किया।दीपावली की पावन रात्रि में मां भगवती के जयकारों, भजनों और भक्तिरस से ओड़वलिया गांव पूरी रात भक्तिमय माहौल में डूबा रहा।

जिला प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

ग्राम पंचायत सचिव पर दबाव बनाने का आरोप, ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की सीडीओ से की शिकायत

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सोनवल के ग्रामीणों …