सिंदुरिया (महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सोनवल के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान शिखा भारती और उनके पति सुरेन्द्र भारती द्वारा ग्राम पंचायत सचिव पर दबाव बनाकर मनमानी कार्य करने का गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।ग्रामीणों द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में लिखा कि ग्राम प्रधान और उनके पति लंबे समय से पंचायत में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबाव बनाकर कार्य कराना चाहते हैं। जब भी कोई अधिकारी या कर्मचारी उनके गलत निर्देशों का पालन न करने से मना करता है, तो उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर कार्रवाई करवाने की कोशिश की जाती है। वही इस मामले में सचिव सत्यम चौधरी ने बताया कि 11 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत में आयोजित बैठक के दौरान प्रधान पति सुरेश भारती ने मनमाने तरीके से एक प्रस्ताव तैयार करवाया, जिसमें पंचायत सचिव पर निराधार आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की अनुशंसा की गई।पत्र के अनुसार, सचिव ने बताया कि प्रधान पति ने उन्हें धमकी दी कि यदि वे उनके निर्देशों के अनुसार काम नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ एससी/एसीटी में मुकदमा दर्ज करवा देंगे। इतना ही नहीं, सचिव ने यह भी बताया कि प्रधान पति ने सचिव से जबरन हस्ताक्षर कराने और फर्जी प्रस्ताव तैयार करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पंचायत में किसी भी सचिव के लिए निष्पक्ष रूप से कार्य करना मुश्किल हो गया है, क्योंकि प्रधानपति द्वारा निरंतर दबाव बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि ग्राम प्रधान शिखा भारती और उनके पति द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी कर कुछ अपात्र लोगों को लाभ दिलाने का प्रयास किया गया। इस संबंध में की गई शिकायत पर उच्चाधिकारियों द्वारा जांच कराई गई थी, जिसमें अनियमितता पाए जाने पर प्रधान को धारा 95(1)(g) के अंतर्गत नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बाद से प्रधान पक्ष पंचायत सचिव के प्रति रंजिश रखता है।ग्रामीणों ने मांग किया है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके और भविष्य में पंचायत कर्मियों को बिना डर के कार्य करने का माहौल मिल सके।ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में लंबे समय से प्रधान और सचिव के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व उनके पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायती पत्र दी है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि प्रधान द्वारा पिछले एक वर्ष में गांव में हैण्डपम्प व स्ट्रीटलाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं का वितरण मनमाने ढंग से किया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत सचिव व अन्य विभागीय अधिकारियों के सहयोग से प्रधान पति अपने मनचाहे लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं, जबकि पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास की सूची में भी मनमानी कर अपात्रों को लाभ दिया जा रहा है।ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि ग्राम पंचायत में विकास कार्य पारदर्शी रूप से संचालित हो सकें। इस अवसर पर बृजेश गुप्ता, हरिराम, संदेश पटेल, सनोज, रमेश चौधरी,राम सवारे, संजय, रमकेवल, उत्तम,दामोदर व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट