प्रधान ने प्रधानाध्यापक पर लगाया नियम विरुद्ध रसोइया चयन का आरोप

सिंदुरिया (महराजगंज)विकास खंड मिठौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहगौरा के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में रसोइया चयन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्राम प्रधान सरस्वती देवी ने बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) आनंद कुमार मिश्रा को शिकायती पत्र देकर प्रधानाध्यापक पर नियम विरुद्ध चयन करने का आरोप लगाया है।प्रधान ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक ने ग्राम पंचायत के प्रस्ताव और सहमति के बिना ही मनमाने ढंग से रसोइया का चयन कर लिया। न तो इस प्रक्रिया में ग्राम प्रधान से कोई परामर्श लिया गया और न ही पंचायत की बैठक में इसका अनुमोदन हुआ।ग्राम प्रधान ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक विद्यालय परिसर में राजनीतिक माहौल बना रहे हैं, जिससे ग्राम पंचायत का माहौल प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बीईओ से मामले की गहन जांच कर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि “ग्राम पंचायत सोहगौरा के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में रसोइया चयन को लेकर शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच कर नियमों के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।”

सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

सरस्वती देवी पी. जी. कॉलेज, निचलौल में गोल्ड मेडलिस्ट छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित

🔊 Listen to this महराजगंज। सरस्वती देवी पी. जी. कॉलेज, निचलौल में एक भव्य स्वागत …