निचलौल(महराजगंज)संघर्ष ही सफलता की असली पहचान है। इस कहावत को सच कर दिखाया है जनपद के ग्राम बरगदहीं जमुई पिपरिया की निवासी रोमा गुप्ता, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और आज फिटनेस की दुनिया में प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं। गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली रोमा गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता ने 10 वर्षों के अथक परिश्रम और संघर्ष से यह मुकाम हासिल किया है। वर्तमान में वह प्रतिदिन 400 लोगों को फिटनेस ट्रेनिंग देकर स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित कर रही हैं। फिटनेस, रेसलिंग और वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में नाम रोशन करना ही उनका सपना है। इसी जज्बे और उपलब्धियों को देखते हुए शनिवार को सरस्वती देवी महाविद्यालय, निचलौल में उनका सम्मान किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील पाण्डेय, उप प्राचार्य आदित्य सिंह सहित ब्रिजेश उपाध्याय, अवनीश पांडेय और विशाल कुमार कसौधन ने उन्हें अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। रोमा गुप्ता का संघर्ष और समर्पण न सिर्फ युवाओं के लिए स्वस्थ जीवन की प्रेरणा है, बल्कि पूरे महराजगंज जनपद का गौरव भी बढ़ा रहा है।
जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट