सिंदुरिया (महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर एकडंगा के टोला पुरुषोत्तमपुर में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को ड्रोन, साइबर अपराध, गुड टच-बैड टच तथा अन्य सामाजिक मुद्दों को लेकर विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी ने
ग्रामीणों से कहा कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि किसी गतिविधि को लेकर शंका हो, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से सूचना दें, जिससे समय रहते किसी भी समस्या से बचा जा सके।वहीं क्षेत्राधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में ड्रोन व चोरी से संबंधित कई प्रकार की अफवाहें फैल रही हैं, जिन पर सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कभी भी भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।चौपाल में बच्चों और किशोरों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई, साथ ही साइबर अपराधों से कैसे बचें, इस पर भी उपयोगी सुझाव दिए गए।इस अवसर पर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, ग्राम प्रधान, व अन्य पुलिसकर्मी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
सिंदुरिया संवाददाता- रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News