एक दिन की डीएम बनी छात्रा संजीवनी को किया गया सम्मानित 

सोनरा में छात्र संजीवनी को सम्मानित करते अतिथि

झनझनपुर(महराजगंज) मिशन शक्ति के तहत एक दिन की जिलाधिकारी बनी पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनरा की छात्रा संजीवनी को यंग हेल्प फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट महराजगंज द्वारा शुक्रवार को एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संजीवनी ने एक दिन की डीएम बनने के अपने अनुभव को साझा किया। वाह भविष्य में बड़ा अफसर बनकर देश की सेवा और गरीबों की मदद करने की बात कहीं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शशिबाला पटेल ने कहा कि यंग हेल्प टीम समाजहित में सराहनीय कार्य कर रही हैं। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। सचिव कमलेश वर्मा ने कहा कि नारी के सम्मान से ही देश का गौरव बढ़ता है। समाज में लड़के और लड़की के बीच की असमानता को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा। बेटियों को बिना किसी भेदभाव के शिक्षित कर आगे बढ़ाना आवश्यक है, क्योंकि वे किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। महामंत्री रवींद्र जैन ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं। वे पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही हैं। उन्होंने संजीवनी को उच्च शिक्षा के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संरक्षक मुन्नालाल चौधरी, सभासद एवं ब्लाक अध्यक्ष हरिकेश पटेल, वृहस्पति प्रजापति, नागमणि व शिक्षक गौरव पटेल सुशील कुमार, नवनीत पांडेय, अनुपमा सिंह, पूजा मिश्रा, अर्चना यादव, मृदुला पटेल, अनीता पटेल, सरिता सिंह, अर्चना जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

 

झंझनपुर संवाददाता- रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …