निचलौल(महराजगंज)तहसील मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के पास अव्यवस्था का आलम बना हुआ है। बस स्टैंड पर पर्याप्त जगह होने के बावजूद सरकारी बसों को सड़कों पर खड़ा किया जा रहा है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि बस स्टैंड के फील्ड में बसें खड़ी न कर मुख्य सड़क पर ही रोक दी जाती हैं। इससे आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो रही है। एंबुलेंस को भी निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, राहगीर और दुकानदार लगातार परेशान हो रहे हैं।लोगों ने परिवहन विभाग और प्रशासन से मांग की है कि बसों को निर्धारित स्थान पर ही खड़ा कराया जाए, ताकि सड़क पर आवागमन सुचारु रहे और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट