Breaking News

पुलिस चौकी से 50 मीटर दूरी पर चोरी की वारदात का असफल प्रयास, जांच में जुटी पुलिस 

सिंदुरिया(महराजगंज) सिंदुरिया थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने आमजन और पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। आए दिन कहीं घरों का ताला टूटने की खबर आती है तो कहीं दुकानों और सरकारी कार्यालयों में चोरी की कोशिशें सामने आती रहती हैं। ताज़ा मामला सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मिठौरा पोस्ट ऑफिस का है, जहां बुधवार की रात चोरों ने पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चोरों ने पोस्ट ऑफिस का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सामान खंगालने की कोशिश की। सुबह आधार नंबर बनवाने आए लोगों ने पोस्ट ऑफिस का टूटा ताला और उठा हुआ शटर देखकर हंगामा मचा दिया। उन्होंने तुरंत पोस्ट ऑफिस इंचार्ज को सूचना दी। विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत दी।मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और अंदर-बाहर की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है। हालांकि थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला चोरी का प्रयास प्रतीत होता है, क्योंकि कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। इसके बावजूद पुलिस गहन जांच कर रही है।इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि जब पुलिस चौकी के सामने इतनी बड़ी वारदात को चोर अंजाम देने का साहस कर सकते हैं, तो आम लोगों और गांवों की सुरक्षा का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। लोगों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है।इसी बीच किसी ने चोरी के प्रयास का एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि पोस्ट ऑफिस का शटर आधा उठा हुआ है और टूटा ताला सामने खरपतवार में पड़ा दिखा। इससे पूरे इलाके में पुलिस की लापरवाही को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …