*गोरखपुर / रवि किशन बोले; यूपी-बिहार वालों ने केजरीवाल को बनाया था सीएम, अबकी बार मिलेगी हार*

*गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने गुरुवार को मां काली दरबार में टेका मत्था*
कहा- केजरीवाल बयानबाजी कर दिल्ली में क्या दिखाना चाहते.है *

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली./नेपाल /Oct 03, 2019*

गोरखपुर. एनआरसी के मुद्दे पर केजरीवाल के बयान पर गोरखपुर सांसद व भोजपुरी स्टार रवि किशन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कहा कि, आप को एमसीडी के चुनाव में हार हुई थी, लेकिन वह भूल गए। यही यूपी-बिहार वालों ने जीत दिलाई, मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन अब उसी समाज को चोट पहुंचा रहे हैं। अब विधानसभा चुनाव में हार के लिए तैयार हो जाइए। दरअसल, सांसद रवि किशन गुरुवार को शारदीय नवरात्र का पांचवे दिन मां काली के दरबार में पहुंचे। यहां पर उन्होंने मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।

*दिल्ली में 45 फीसदी यूपी-बिहार के, जिन्होंने अपनी मेहनत से दिल्ली को आगे बढ़ाया*
सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंदजी इतने बड़े आसन पर भी बैठे हैं। इतने बड़े आसन पर शब्दों का चयन करना बहुत जरूरी है। उत्तर बिहार, बिहार या देश के किसी भी कोने के व्यक्ति को कोई बीमार है। अस्पताल आता है। हमारा स्वतंत्र भारत है। हमारे प्रधानमंत्री जी जब कोई भेदभाव नहीं रखते। उन्होंने सबको बताया, तो मुख्यमंत्री जी ऐसा क्यों बोल रहे हैं।

*कहा कि, यही बिहार-यूपी और पूर्वांचलवाले 45 फीसदी लोग हैं, जो अपनी मेहनत पर कई पीढ़ियों के वहां (दिल्ली) रहकर उस राज्य को इतना स्‍वस्‍थ बनाए हैं। ये कर्मठ समाज है। गरीब भी हैं। इस समाज में आईएएस, आईपीएस, मुख्‍यमंत्री, नेता और कलाकार भी हैं। इस समाज को आप इतनी नीची नजर से नहीं देख सकते हैं। आप अपनी नफरत की राजनीति अपने पास रखिए। लेकिन यह तुष्टीकरण न करिए। उत्तर बिहार, बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग दिल्लीवालों के साथ बड़े प्रेम के साथ कई सालों और पीढ़ियों से रह रहे हैं। आप ऐसा करके उनके बीच में मनमुटाव और दंगा न फैलाएं।*

*बिहार में बाढ़ के हालात पर रवि किशन ने कहा कि यह बहुत बड़ी आपदा आई है। वहां के नगर निगम को पहले से सचेत होकर नालियों को साफ करना चाहिए। अब मुझे लगता है कि वह लोग इसे गंभीरता से लेंगे। ऐसी बरसात होगी यह उम्मीद नहीं थी। लेकिन इसकी तैयारी कर लेनी चाहिए। पटना कटोरा की तरह से हैं। पानी निकालने का रास्ता सरकार जरूर निकालेगी।**********************************

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …