निचलौल (महराजगंज)सनशाइन पब्लिक स्कूल निचलौल में बच्चों की सुरक्षा के साथ गंभीर लापरवाही है स्कूल द्वारा उपयोग की जा रही मैजिक गाड़ी UP56 T 9802 जिसमें केवल 10 बच्चों के बैठने की व्यवस्था है, उसमें 20 से अधिक बच्चों को भरा गया। स्थिति बच्चों के साथ एक खतरनाक खेल की तरह हो गई है, उन्हें एक के ऊपर एक बैठाकर, बैग सहित भीड़-भाड़ में रखा गया। बच्चों को भेड़-बकरियों की तरह गाड़ी में भर दिया जाता है। कभी-कभी चार बच्चे एक साथ सिर पर बैठाए जा रहे हैं, जिससे उनकी हालत काफी गंभीर हो रही है। बच्चों की परेशान हालत देखकर कोई भी आश्चर्यचकित हो जाएगा। जब इस मामले में स्कूल के प्रबंधक से जानकारी लिया गया तो उनका कहना था कि एक गाड़ी खराब हो गई थी, इसलिए मजबूरी में इतने बच्चों को एक गाड़ी में भेजना पड़ा। लेकिन यह पहली बार नहीं हो रहा, बल्कि पहले भी लगातार इसी तरह की अनैतिक और गैरकानूनी व्यवस्था के तहत बच्चों को स्कूल लाया जा रहा है। जब इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी आनन्द कुमार मिश्रा से जानकारी लिया गया उनका कहना है हम छुट्टी पर हैं।
जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News