महराजगंज:- सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज अंतर्गत टेढ़ी घाट बीट के जंगल में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब झाड़ी में एक पेड़ के नीचे क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। शव से सिर और पैर गायब थे, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। सूचना पर सीओ नौतनवा अंकुर गौतम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। मौके पर पुरन्दरपुर व नौतनवा थाने की पुलिस भी पहुंची। शव की हालत देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई।गांव वालों का कहना है कि शव हाल ही में कजरी गांव से लापता हुए बालक अंश उर्फ प्रिंस का हो सकता है। परिजनों ने शव के पास मिले अंडरवियर से शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन सिर और पैर न मिलने से संदेह बरकरार है। पुलिस फिलहाल शव की पहचान की पुष्टि करने से बच रही है। सीओ अंकुर गौतम ने बताया कि फॉरेंसिक टीम की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।ग्रामीणों का कहना है कि लापता बच्चे का शव इस हालत में मिलने की संभावना ने उन्हें विचलित कर दिया है। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट