Breaking News

डीएम-एसपी ने निर्माणाधीन सिंदुरिया थाने का किया निरीक्षण

सिंदुरिया(महराजगंज) जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से जनपदीय भ्रमण के दौरान थाना सिंदुरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया तथा परिसर में हो रहे निर्माणाधीन राजकीय कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा कराया जाए, ताकि पुलिस कर्मियों एवं आमजन को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।जिलाधिकारी ने थाना परिसर की स्वच्छता व्यवस्था, अभिलेखों के रख-रखाव एवं जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर बल दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को अपराध नियंत्रण एवं गश्त व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा एवं न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की सलाह दी। मौके पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं थाना स्टाफ मौजूद रहे।

 

सिंदुरिया संवाददाता- रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …