सिंदुरिया(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मोहनापुर में अमर यादव का शव उसके घर के पास संदिग्ध हालात में मिला था जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाया।जानकारी के अनुसार संत यादव ने तहरीर देकर अपने लड़के अमर यादव की हत्या का आरोप गांव के चार लोगों के विरुद्ध आरोप लगाया है क्योंकि दस दिन पूर्व इन्हीं लोगों से विवाद हुआ था और लड़के को जान मारने की धमकी देते रहे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर चोट आया है।उसी को आधार मानते और मृतक के पिता के तहरीर के आधार पर बुधवार को भागी यादव पुत्र राम दौड़ यादव, बैजनाथ यादव पुत्र राम दौड़ यादव, रामप्रवेश यादव पुत्र धनेश यादव व भागी यादव के तीसरे दामाद के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र राय के अनुसार मृतक के पिता के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दिया गया है।
सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News