शिक्षक संघ का सम्मान समारोह एवं कार्यकारिणी चुनाव संपन्न

निचलौल(महराजगंज)उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज की ओर से विकास खण्ड निचलौल में शैक्षिक उन्नयन व सम्मान समारोह अधिवेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि बलराम निगम उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से शशिकेश तिवारी को निचलौल अध्यक्ष तथा सुमित पटेल को महामंत्री चुना गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षिकाएं शकुन्तला चौरसिया व मीरा देवी को पुष्पमाला व वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अधिवेशन में निचलौल खण्ड शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अध्यापक मौजूद रहे, जिनमें राहुल और प्रमोद कुमार प्रमुख रहे। मुख्य अतिथि संजय कुमार मिश्र ने अभिभावकों व शिक्षकों के सामने प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन से जुड़ी गंभीर समस्या उठाई। उन्होंने कहा कि बिना माता-पिता के आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र के किसी भी बच्चे का नामांकन संभव नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण अभिभावक मजबूरी में बच्चों को निजी विद्यालयों में भेज रहे हैं। यही कारण है कि प्राथमिक विद्यालयों में अधिकतम बच्चों का नामांकन नहीं हो पा रहा। शिक्षक संघ ने सरकार से इस प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की ताकि अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालयों में हो सके और शिक्षा का स्तर ऊँचा उठे।

जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

प्रधान ने प्रधानाध्यापक पर लगाया नियम विरुद्ध रसोइया चयन का आरोप

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)विकास खंड मिठौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहगौरा के प्राथमिक विद्यालय …