निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल के ग्राम सभा परागपुर में पंचायत सहायक की लापरवाही खुलकर सामने आई है। ग्राम पंचायत में स्थापित मिनी सचिवालय पर हमेशा ताला लटका रहता है और पंचायत सहायक अक्सर नदारद रहता है। ताले में बंद दरवाज़ा देखकर लौटने को मजबूर हो जाते हैं। ग्रामीण,इससे न तो आवश्यक कागजी काम हो पा रहे हैं पंचायत सहायक मनमानी रवैया अपनाकर अपने कर्तव्यों की अनदेखी कर रहा है। पंचायत स्तर पर बनाई गई यह व्यवस्था ग्रामीणों को सुविधाएँ देने के लिए की गई थी, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण यह केवल औपचारिकता बनकर रह गई है। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी विनय पाण्डेय ने कहा कि जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी।
जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट