महाराजगंज:- नगर पालिका परिषद के चिऊरहा वार्ड में एक 12 वर्षीय बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है। हिमांशु 24 अगस्त को प्राइमरी स्कूल और गौशाला के पास खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पड़ोस के कुछ लोगों पर शक जताया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय पर उचित कार्रवाई नहीं की। कल शाम दूबौली गांव की नहर के पास बच्चे का शव बरामद हुआ। शव को बोरी में भरकर नहर किनारे फेंका गया था। घटना के विरोध में आज परिजन और ग्रामीण महराजगंज-फरेंदा हाइवे के उद्योग चौराहे पर एकत्र हुए। उन्होंने सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली में रखा है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं। परिजनों के अनुसार, तीनों आरोपी मुस्लिम समुदाय से हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाददाता -श्रवण कुमार वर्मा
Star Public News Online Latest News