शादी के बाद प्रताड़ना और ₹25 लाख ठगी का आरोप

निचलौल(महराजगंज)जायसवाल समाज की बेटी कीर्ति जायसवाल ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए दहेज उत्पीड़न, ठगी और मानसिक प्रताड़ना का मामला सार्वजनिक किया है। गुरुवार को भैरवा स्थित लुम्बिनी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कीर्ति ने अपनी आपबीती सुनाई। कीर्ति ने बताया कि उसकी शादी बड़े धूमधाम से भैरवा निवासी आकाश जायसवाल, सुपुत्र राजकुमार जायसवाल व श्रीमती आरती जायसवाल के साथ बरामा स्थित सनस्टार होटल में हुई थी। लेकिन शादी के मात्र 35 दिन बाद ही उसे मायके भेज दिया गया और फिर कभी वापस बुलाने नहीं गए।पीड़ित ने आरोप लगाया कि पति और ससुराल पक्ष लगातार गाड़ी व जेवर लाने का दबाव डालते रहे। मांग पूरी न होने पर छोटी ननद समेत अन्य परिजनों ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। कीर्ति का आरोप है कि पति कई बार उसे जान से मारने और पुल से नीचे फेंक देने की धमकी भी देता था। कीर्ति ने खुलासा किया कि ससुराल पक्ष ने उसे नेपाल बुलाकर ₹25 लाख नकद ले लिया। इसके अलावा, पति आकाश ने नेपाल के कार्ड पर उसका नाम बदलकर “राजकुमारी जायसवाल” छपवा दिया। पीड़िता का कहना है कि यह पहले से रचा गया षड्यंत्र था और उसके पति के किसी अन्य महिला से संबंध होने का भी संदेह है। कई बार समाज और नगरपालिका स्तर पर पंचायत व समझौते की कोशिशें हुईं, लेकिन हर बार लड़का और उसका परिवार पीछे हट गए। न्याय न मिलने पर पीड़िता ने नेपाल प्रहरी कार्यालय, नगरपालिका और जायसवाल समाज से भी गुहार लगाई, मगर निराशा हाथ लगी। उसने गोरखपुर में एफआईआर दर्ज कराई।

 

जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …