Breaking News

निचलौल ब्लॉक परिसर अंधेरे में, स्वतंत्रता दिवस पर नहीं जगमगाईं लाइटें

निचलौल (महराजगंज)स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के हर सरकारी कार्यालयों, विभागीय भवनों एवं संस्थानों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाकर आज़ादी के जश्न की तैयारी पूरी कर ली गई, वहीं निचलौल ब्लॉक परिसर अंधेरे में डूबा रहा। पूरे नगर में बिजली की झिलमिलाहट से स्वतंत्रता दिवस की रौनक चारों ओर बिखरी हुई थी, लेकिन ब्लॉक परिसर में लाइट

 

                     ब्लॉक परिसर मिठौरा

सजावट का कोई इंतज़ाम नहीं किया गया। नतीजतन, यह परिसर देखने में उदास और उपेक्षित नज़र आया। लोगों का कहना है कि ब्लॉक प्रशासन की यह उदासीनता न केवल आयोजन की गरिमा को कम करती है, बल्कि सरकारी दफ्तरों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करती है। जब बाकी कार्यालय सजावट कर सकते हैं तो ब्लॉक क्यों नहीं? इससे आम जनता पर गलत संदेश जाता है।

जिला प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …