ठूठीबारी में सशस्त्र सीमा बल की बहनों ने पत्रकारों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन

निचलौल(महराजगंज)ठूठीबारी में तैनात महिला बल ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पत्रकार साथियों को राखी बांधकर भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर बहनों ने सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ समाज में आपसी प्रेम, विश्वास और एकता बनाए रखने का संकल्प भी दिया। उपस्थित पत्रकार रामसागर मिश्रा, विनय पाण्डेय, अली रजा, रहमत दीपांकर, राहुल, विजय समेत अन्य पत्रकार उपस्थित रहे। सभी ने बहनों से राखी बंधवाकर उनके दीर्घायु, सुख-समृद्धि और सुरक्षा की कामना की। महिला बल ने कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते का पर्व नहीं, बल्कि सुरक्षा और सम्मान के वचन का प्रतीक है। वहीं पत्रकारों ने भी देश की सीमाओं पर तैनात बहादुर बेटियों के जज्बे को सलाम करते हुए हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।

जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …