निचलौल(महराजगंज) विकास खण्ड के ग्राम सभा पिपराकाजी में स्वच्छता के नाम पर बड़ा खेल सामने आया है। जुलाई माह में ग्राम पंचायत निधि से 40,980 रुपये की धनराशि स्वच्छता सामग्री के मद में खर्च कर दी गई, लेकिन जमीनी हकीकत इसके ठीक उलट है। गांव की गलियां कीचड़ और गंदगी से भरी हुई हैं, नालियां जाम हैं और जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। चुना , ब्लीचिंग पाउडर, घास जलाने का दाव आदि समाग्री के नाम पर एक निजी फर्म पर भुगतान कर धन का बंदरबाट कर लिए सचिव सहित अधिकारी, सफाई व्यवस्था सिर्फ कागजों पर की गई है। कोई ठोस व्यवस्था जमीन पर दिखाई देती है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत ने बिना कार्य कराए ही भुगतान कर दिया, जिससे साफ है कि इसमें भारी धांधली हुई है। सूत्रों के हवाले मिली जानकारी गांव में न तो कोई सफाई कार्य हुआ न ही किसी समाग्री का छिड़काव किया सिर्फ पैसा भुगतान करा लिया गया । ग्राम प्रधान का कहना है कि कुछ समान आया है जो अभी रखा है इस सम्बन्ध में सहायक विकास अधिकारी विनय पाण्डेय ने कहा कि जांच की जा रही है।
जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट