निचलौल(महराजगंज)उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे “हर घर पौधा, हर गांव हरियाली” अभियान को ग्राम सभा हरदी में गहरा झटका लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद ग्राम स्तर पर प्रशासनिक उदासीनता की वजह से सैकड़ों पौधे बिना लगाए ही सूख गए। निचलौल तहसील क्षेत्र के हरदी गांव में वृक्षारोपण हेतु स्थानीय वन विभाग द्वारा 500 सौ से अधिक पौधे उपलब्ध कराए गए थे। इन पौधों को ग्राम प्रधान द्वारा उप-स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अस्थायी रूप से रखा गया, लेकिन इन्हें समय रहते न तो रोपा गया और न ही किसी प्रकार की देखरेख की गई। तेज़ धूप और गर्मी में बिना पानी के पड़े रहने के कारण लगभग सभी पौधे सूख गए। जब मीडिया टीम ने स्थल पर पहुंचकर जमीनी हकीकत जानी, तो वहां बिखरे हुए सूखे पौधों का दृश्य पर्यावरणीय संवेदनशीलता के प्रति गहरी उपेक्षा का प्रतीक बन चुका था। यह घटना न केवल सरकारी संसाधनों की बर्बादी है, बल्कि मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी पर्यावरणीय अभियान का सीधा अपमान भी है। जबकि प्रदेश भर में वृक्षारोपण महाअभियान चलाया जा रहा है और स्वयं मुख्यमंत्री इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं, वहीं ग्राम सभा हरदी में यह जिम्मेदारी ग्राम प्रधान और स्थानीय प्रशासन के द्वारा पूरी तरह से नजरअंदाज कर दी गई। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी राहुल ने कहा कि तत्काल जांच करवाते है ऐसी स्थिति में कार्रवाई निश्चित की जाएगी।
जिला प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News