निचलौल(महराजगंज) निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पंचमुखी शिव मंदिर परिसर में सावन मेले के अवसर पर लगे इटहिया में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मौत के कुएं में बाइक से करतब दिखा रहा युवक असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। हादसे के बाद भी मोटरसाइकिल बिना ड्राइवर के करीब एक घंटे तक कुएं की दीवारों पर चक्कर लगाती रही। गौरतलब हो कि मौत के कुएं में गाड़ी चलने वाले लगभग युवक नशे के आदी है जो गाजा,सिगरेट ,शराब के नशे में बेखौफ मौत के कुएं में गाड़ी चलाते हैं जिसका खामियाजा आज देखने को मिला और किसी तरीके से मौत के कुआं में हुई भगदड़ में लोगों की जान बची और बड़ा हादसा टला यह बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है मेला प्रशासन और मौत के कुआं संचालकों की जो नशे की आदि हुए युवको मौत के कुएं में गाड़ी चलाते हैं और स्टंट करवाते हैं जिससे किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। घटना के दौरान कुएं की ऊपरी दीवार पर खड़े सैकड़ों दर्शकों के होश उड़ गए। लोग घबराकर चिल्लाने लगे और कई तो गिरते-गिरते बचे। आनन-फानन में मेले के आयोजकों और कुछ साहसी युवकों ने मिलकर स्थिति को नियंत्रित किया और बाइक को रोका गया। गनीमत रही कि गिरे युवक को गंभीर चोट आई और बड़ा हादसा होते होते बचा मेला क्षेत्र में इस तरह की लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों की कमी को लेकर लोग नाराज दिखे। घटना के बाद स्थानीय लोग और दर्शनार्थी यह सवाल उठाने लगे कि आखिर बिना मेडिकल सुविधा और सुरक्षा मानकों के ऐसे खतरनाक खेलों की अनुमति कैसे दी जाती है।
जिला प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News