निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल की ग्रामसभा रुद्रौली में राजवित्त से हो रहे निर्माण कार्यों में गड़बड़झाला खुला। ईंट और राबिश जैसे निर्माण सामग्री की खरीददारी ईंट भट्ठों से न होकर एक निजी फर्म के नाम पर भुगतान करके सचिव द्वारा कमीशनखोरी का खेल खुलेआम खेला जा रहा है।दिनांक 28/05/2025 को विनोद के घर से राधेश्याम के घर तक राबिश टुकड़ा कार्य के नाम पर ₹59,279 का भुगतान एक निजी फर्म के माध्यम से किया गया।दिनांक 14/07/2025 को धर्मेंद्र पटेल के घर से छोटेलाल के घर तक नाली मरम्मत कार्य में ईंट आपूर्ति के लिए ₹15,830 का भुगतान भी फर्म के खाते में किया गया।ईंट का भुगतान केवल वैध ईंट भट्ठों के पंजीकृत बिल पर ही किया जाना चाहिए, जिससे निर्माण कार्य में पारदर्शिता बनी रहे और टैक्स चोरी भी न हो। लेकिन सचिव द्वारा नियमों को ताक पर रखकर निजी फर्मों के जरिए भुगतान करवाना कई गंभीर सवाल खड़े करता है सचिव जानबूझकर फर्म के माध्यम से भुगतान करवा रहे हैं ताकि उन्हें कमीशन में राशि मिलती रहे। न तो भट्ठे से ईंटें मंगाई गईं, न ही राबिश का प्रमाणिक स्टॉक दिखाया गया। सारी प्रक्रिया सिर्फ कागज़ों पर पूरी की जा रही है, जबकि जमीनी स्तर पर कार्य अधूरा, घटिया और अनियमित है। इस सम्बन्ध में सहायक विकास अधिकारी विनय पाण्डेय से जानकारी लेना चाहे लेकिन उनका कॉल रिसीव नहीं हुआ।
जिला प्रभारी- विजय पाण्डेय की रिपोर्ट