Breaking News

ईटहिया का पंचमुखी मंदिर मेला बना जुआ और ठगी का अड्डा, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

महराजगंज:- निचलौल तहसील क्षेत्र स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, ईटहिया में आयोजित धार्मिक मेले की पवित्रता पर अब सवाल उठने लगे हैं। श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक यह मेला अब जुआ और ठगी के अड्डे में तब्दील होता जा रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि यह सबकुछ प्रशासन की मिलीभगत और आंख मूंदे खड़े रहने के कारण खुलेआम हो रहा है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मेले में हर सप्ताह लगभग दस हजार रुपये की ‘लाइन’ लेकर जुआड़ियों को खुली छूट दे दी जाती है। मंदिर परिसर और उसके आसपास के कोनों में “तीन गोटी” और “चिट्ठा खोलने” जैसे अवैध जुए के खेल बेरोकटोक चल रहे हैं। “तीन गोटी” नामक खेल में पहले कुछ लोगों को जानबूझकर जिताया जाता है ताकि अन्य भोले-भाले श्रद्धालु लालच में फंस जाएं। इसके बाद उन्हें आसानी से ठगा जाता है। इस अवैध गतिविधि से न सिर्फ आमजन लूट का शिकार हो रहे हैं, बल्कि मेले में आए कई परिवारों के बीच विवाद भी पैदा हो रहे हैं। कई बार हारने के बाद लोगों के बीच झगड़े की नौबत तक आ जाती है।सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि इस अवैध जुए का प्रभाव अब बच्चों और किशोरों पर भी पड़ने लगा है। कम उम्र में ही ये बच्चे जुए की लत में फंस रहे हैं, जिससे उनका मानसिक विकास और भविष्य दोनों खतरे में हैं।इस सम्बन्ध में ठूठीबारी थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताए कि की जानकारी मिली है मेला प्रभारी चार लोगों को पकड़े है कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …