अनियंत्रित ट्रेलर पलटा, सड़क पर फैला कच्चा लोहा, घंटों रहा जाम

निचलौल (महराजगंज) स्थानीय तिराहे पर भोर करीब चार बजे एक अनियंत्रित ट्रेलर पलट गया, जिसमें चालक व सहयोगी मौके से फरार हो गए। ट्रेलर में लदी कच्चे लोहे की लड़ी सड़क पर बिखर गई, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया।सुबह 10 बजे तक कच्चा लोहा चारों ओर फैला रहा, जिसके चलते राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर बड़ी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और क्षेत्र में जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। कुछ ही देर में जेसीबी मशीन की सहायता से कच्चे लोहे को एकत्र कर मार्ग को साफ कराया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका। मौके पर थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा अपने हमराहियों के साथ जाम खाली कराए एवं रास्ता साफ हुआ।

 

जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

कपड़े की दुकान का ताला काटकर 41 हजार नकदी रुपये चोरी

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग कस्बे में गुरुवार की …