बिजली कनेक्शन नहीं , फिर भी हर महीने आता है बिल 

क्रॉसर – कई वर्षों से लगा बिजली खंभा तार,नहीं मिलता बिजली, विभाग बना रहा दबाव

निचलौल(महराजगंज)जहाँ एक ओर सरकार ‘हर घर बिजली’ और ‘सौभाग्य योजना’ के तहत ग्रामीण इलाकों तक बिजली पहुंचाने के दावे कर रही है, वहीं निचलौल तहसील अंतर्गत ग्राम सभा भोथहा की स्थिति इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। यहाँ लगभग 2017 से अब तक ग्रामीणों को एक बार भी नियमित बिजली आपूर्ति नहीं मिली, लेकिन हर माह बिजली का बिल मोबाइल पर भेजा जा रहा है और विभागीय कर्मी बिल जमा करने का दबाव बना रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 7 साल पहले खंभे और तार तो लगा दिए गए थे, लेकिन उसके बाद से आज तक न तो ट्रांसफार्मर चालू किया गया, न ही लाइन में बिजली छोड़ी गई। ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इतने वर्षों से गांव बिजली से वंचित है, लेकिन अब तक कोई भी जनप्रतिनिधि इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं उठाया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है और वे अब एकजुट होकर आंदोलन की तैयारी में हैं।

जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

कपड़े की दुकान का ताला काटकर 41 हजार नकदी रुपये चोरी

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग कस्बे में गुरुवार की …