महराजगंज: गिट्टी हटाते ही निकली लाश, नही हुआ शिनाख़्त

महराजगंज से बड़ी खबर

बताते चलें कि पिछले 28 सितंबर को महराजगंज बस स्टेशन के सामने एक गिट्टी से लदी हुई ट्रक पलटी थी। उसमें किसी के दबे होने की आशंका थी लेकिन मौके पर कोई भी लाश नहीं पाई गई थी।

 आज 30 सितंबर को रात के 12:00 बजे जब पुलिस प्रशासन के द्वारा वहां गिट्टी हटाई जा रही थी तो एक अज्ञात की लाश मिली है जिसका अभी नही शिनाख्त नही हो पाया है।

महराजगंज से – किशन गुप्ता रिपोर्ट

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …