निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी मरीजों की परेशानी, टीवीएचबी दवा केंद्र 10 बजे तक नहीं खुला

निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल स्थित टीबीएचबी दवा वितरण केंद्र पर अव्यवस्थाओं का आलम लगातार बना हुआ है। मंगलवार को सुबह 10 बजे तक दवा केंद्र नहीं खुला, जिससे मरीजों को घंटों धूप में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ा। दवा केंद्र पर मौजूद मरीजों ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि वे लोग सुबह 9 बजे से खड़े हैं, लेकिन अब तक दवा नहीं मिली। लगभग चार मरीज गर्मी और धूप में बेहाल होकर लाइन में खड़े नजर आए। मरीजों का कहना है कि दवा वितरण केंद्र पर तैनात कर्मी सुशील श्रीवास्तव अक्सर देर से आते हैं, जिससे मरीजों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ती है।जब इस संबंध में टीबी सुपरवाइजर हरिमोहन मल्ल और संजय प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि “हम लोग क्षेत्र में हैं, जयश्री में कैंप लगा है मरीजों और उनके परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि दवा वितरण व्यवस्था को समयबद्ध और सुव्यवस्थित किया जाए, ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस संबंध में तो टी वी एच बी दवा वितरण सुशील श्रीवास्तव का कहना है कि बच्चों को छोड़ने विद्यालय चले गए थे इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत शुक्ला से जानकारी लेना चाहे उनके द्वारा बताया गया कि अभी हम मीटिंग में हैं

जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

खर्चौली की साधन सहकारी समिति में यूरिया वितरण में अनियमितता, किसान परेशान

🔊 Listen to this निचलौल(महाराजगंज) निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खर्चौली स्थित साधन सहकारी …