पंचमुखी शिव मन्दिर का जायजा लेते हुए डीएम व एसपी, व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

निचलौल(महराजगंज)प्रसिद्ध पंचमुखी शिव मन्दिर का आज जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। सावन माह एवं श्रावण मेला को दृष्टिगत रखते हुए दौरा किया गया, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मन्दिर प्रांगण की स्वच्छता, जल निकासी, स्वास्थ्य सुविधा, पेयजल व्यवस्था एवं सुरक्षा इंतजामों की विस्तार से समीक्षा की। एसपी ने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते हुए पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की रणनीति पर चर्चा की। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मन्दिर परिसर के आसपास साफ-सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए और किसी भी प्रकार की असुविधा श्रद्धालुओं को न हो। एसपी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा।

 

जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

कटहरा हत्याकांड के तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजे गए जेल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम कटहरा में बीते मंगलवार को मां …