कपड़े की दुकान का ताला काटकर 41 हजार नकदी रुपये चोरी

झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग कस्बे में गुरुवार की रात चोरों ने एक कपड़े की दुकान का ताला काटकर 41 हजार रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।सदर कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका महराजगंज के आजाद नगर निवासी राजेश रौनियार रामपुर बुजुर्ग कस्बे में बागापार मार्ग पर कपड़े की दुकान चलाते हैं। राजेश ने बताया कि प्रतिदिन की तरह गुरुवार की रात दुकान बंद करके घर चले गए। शुक्रवार की सुबह दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ देख स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें सुबह छह बजे इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही आनन फ़ानन में वे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर उठा हुआ है तथा उसका ताला टूटकर नीचे गिरा पड़ा है। पीड़ित ने बताया कि उठे हुए शटर को देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के समक्ष दुकान का शटर खोला गया तो देखा कि दुकान में रखे कपड़े सुरक्षित हैं तथा काउंटर में रखा 41 हजार रुपये नकद गायब हैं। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है।

झनझनपुर संवाददाता -रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

कटहरा हत्याकांड के तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजे गए जेल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम कटहरा में बीते मंगलवार को मां …