झनझनपुर (महराजगंज)कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम कटहरा में बीते मंगलवार को मां के हिस्से की भूमि के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया। छोटे भाई वकील ने पांच अन्य आरोपितों के साथ मिलकर अपने बड़े भाई बुधई की हत्या कर दी थी। बुधई को बचाने आए उनके बेटे अमरजीत व रामआशीष को भी आरोपितों ने नहीं बक्शा, उन्हें भी पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। रामआशीष के तहरीर पर कोतवाली पुलिस आरोपित वकील, उसकी पत्नी रीमा, दोनों बेटे आकाश व गोलू एवं भांजा अमित व उसके जीजा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार करने में जुट गई थी। जिस क्रम में आरोपित वकील को पुलिस ने बुधवार को बस स्टैंड से तथा उसकी पत्नी रीमा व भांजा अमित को गुरुवार की सुबह जिला अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। सदर कोतवाल सत्येंद्र राय ने बताया कि मुकदमे में नामजद छह आरोपितों में से वकील, रीमा व अमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अमित के जीजा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है तथा अन्य दो आरोपित आकाश व गोलू नाबालिग हैं।
यह है घटना की मूल वजह :
बुधई के पिता संत ने कई वर्ष पूर्व अपने हिस्से की भूमि को पत्नी सोमारी व बेटा बुधई व वकील के नाम कर दिया। अब सोमारी अपने छोटे बेटे वकील के साथ रह रही थी। बड़े बेटे बुधई को भय था कि कहीं उसकी मां अपने हिस्से की 55 डिसमिल भूमि छोटे भाई वकील के नाम ना कर दे। इसीलिए वह विगत दो माह से अपनी मां की भूमि में से आधा हिस्सा मांग रहा था। इसी बात को लेकर बीते शुक्रवार को दोनों भाइयों में मारपीट हो गई थी और यहीं से दुश्मनी की शुरुआत हो गई। जिसमें कोतवाली पुलिस ने वकील के तहरीर पर बुधई व उसके बेटे अमरजीत व रामआशीष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शांत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होता देख वकील ने खुद ही बदला लेने का निर्णय कर लिया और बुधई के हत्या की शाजिश रच डाली और मंगलवार की रात वकील पक्ष के लोग धारदार हथियार, राड व लाठी लेकर बुधई पर टूट पड़े। आरोपितों ने बेख़ौफ़ दरवाजे पर चढ़कर न सिर्फ बुधई की हत्या कर दी बल्कि अपने पिता के जान की दुहाई मांग रहे बेटे अमरजीत व रामआशीष को भी पीट – पीटकर लहूलुहान कर दिया।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट