अवैध कब्जे की कोशिश: टैक्स बाबू अवधेश कुमार पर भूमिधरी जमीन पर कब्जा करने का आरोप
महाराजगंज:- निचलौल नगर पंचायत के टैक्स बाबू अवधेश कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मामला अशोक पांडेय की भूमिधरी जमीन से जुड़ा है, जिसकी गाटा संख्या 200क/201 बताई जा रही है। पीड़ित अशोक पांडेय ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रात के अंधेरे में अवधेश कुमार ने सीमांकन पिलर तोड़ दिए और उसे नगर पंचायत के गाड़ी में ले जाकर छुपाने की कोशिश की। अशोक पांडेय का कहना है कि यह जमीन उनकी वैध भूमिधरी है, लेकिन टैक्स बाबू अवधेश कुमार इस जमीन को अपनी बताते हुए जबरन कब्जा करना चाहते हैं। पीड़ित की शिकायत के बाद मौके पर लेखपाल और नगर पंचायत के अधिकारी पहुंचे। नगर पंचायत की सहमति से जमीन की पैमाइश की गई, जिसमें स्पष्ट हुआ कि विवादित भूमि अशोक पांडेय के नाम दर्ज है। अशोक पांडेय ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी सरकारी पद पर बैठा व्यक्ति अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल न कर सके।
जिल प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट