झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के बागापार कस्बे में सोमवार की रात चोरों ने एक कपड़े की दुकान का ताला काटकर 18 हजार रुपये नकद उड़ा ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के बागापार निवासी धर्मेंद्र जायसवाल बागापार कस्बे में भारतीय स्टेट बैंक के पास कपड़े की दुकान चलाते हैं। धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात करीब नौ बजे दुकान बंद करके घर चले गए। मंगलवार की सुबह जब दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान का शटर तीन फिट उठा हुआ है तथा उसका ताला टूटकर नीचे गिरा पड़ा है। पीड़ित ने बताया कि उठे हुए शटर को देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के समक्ष दुकान का शटर खोला गया तो देखा कि दुकान में रखे कपड़े सुरक्षित हैं तथा काउंटर में रखा 18 हजार रुपये नकद गायब हैं। चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News