Breaking News

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित बागापार – झनझनपुर मुख्य मार्ग पर पटेल ईंट उद्योग के सामने दो बाईक में आमने सामने में भीषण टक्कर हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। मौके पर जुटे स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार टोला कोदईपुर निवासी प्रद्युम्न यादव पुत्र भगवंत यादव शाम को कुछ जरुरी कार्य से झनझनपुर गए थे। उनके साथ में बागापार टोला बहेरवा निवासी अमरजीत वर्मा भी थे। दोनों बाइक से रात में घर वापस आ रहे थे। अभी वे नदुआ स्थित ईंट भट्ठा के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही बाइक से भीषण टक्कर हो गई। बाइक सवार प्रद्युम्न, अमरजीत के आलावा गूंजेश यादव निवासी बागापार टोला कोदईपुर व निखिल निवासी बागापार टोला बरईठवा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगो व पुलिस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ जांच के दौरान चिकित्सको ने प्रदुम्मन यादव को मृत घोषित कर दिया। साथ ही अमरजीत और गूंजेश की हालत नाजुक देख चिकित्सको ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। प्रद्युमन की मौत से पिता भगवंत, पत्नी सरिता, बेटी रूही व बेटा अंश का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल सत्येंद्र राय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …