Breaking News

पीएम श्री स्कूल के छात्रों ने निजी विद्यालय का देखा शिक्षण कार्य फोटो कैप्शन: अमरावती देवी पब्लिक स्कूल में कंप्यूटर की जानकारी लेते छात्र।

झनझनपुर (महराजगंज)पीएम श्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय केवलापुर खुर्द के बच्चों एवं अध्यापकों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिपेक्ष्य में युग्मन (ट्विनिंग/पेयरिंग) प्रोग्राम के अंतर्गत अमरावती देवी पब्लिक स्कूल बागापार का भ्रमण किया। बच्चों ने शिक्षण कार्य सहित कई जानकारी हासिल की। परिषदीय विद्यालयों के छात्रों का निजी विद्यालयों के साथ युग्मन कार्यक्रम के तहत शिक्षकों से बेहतर सहयोग, समन्वयक के साथ ही विद्यालयों के बीच पारस्परिक सकारात्मक एवं सहयोगात्मक वातावरण को सृजन करना है। शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय के निर्देश पर पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय केवलापुर खुर्द के बच्चे और शिक्षक बागापार स्थित अमरावती देवी पब्लिक स्कूल में पहुंचे। प्रबंधक धर्मेंद्र यादव एवं प्रधानाचार्य कन्हैया लाल यादव ने विद्यालय का भ्रमण करने आए बच्चों को बहुत ही अच्छे ढंग से विद्यालय के बारे में बारीकियां बताया। शिक्षा के स्तर में नए-नए तरीके से पढ़ने एवं समझने की आपस मे वार्ता साझा किया। इसके अलावा बच्चों को विद्यालय के विज्ञान लैब, कम्यूटर लैब, वातावरण, प्रयोगशाला एवं पेड़ – पौधे को दिखाकर विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सतीश चंद, क्षेत्रीय समन्वयक अर्पिता रंजन, आंचल विश्वकर्मा, अनुराधा सिंह, आलोक सिंह, प्रिया गुप्ता, रेनू पटेल, तबस्सुम, विभूति प्रसाद, विश्वनाथ यादव, दिग्विजय सिंह मौजूद रहे।

झनझनपुर संवाददाता- रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …