झनझनपुर (महराजगंज)पकड़ी रेंज के जंगल में स्थित बोकड़ा देवी मंदिर परिसर में शुक्रवार को शक्ति वाटिका आस्था एवं हरियाली योजना के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्रीय वनाधिकारी सुशांत मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में वनकर्मियों द्वारा विभिन्न प्रजाति के 30 पौधों का रोपण किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय वनाधिकारी ने कहा कि बड़ी तीव्र गति से आज हमारे बीच से पेड़-पौधे नष्ट कर दिए जा रहे हैं, जो
गंभीर चिंता का विषय है। यदि समय रहते इन पर रोक नहीं लगाया गया तो वह दिन दूर नहीं कि विश्व में अनेक तुफान व दैवीय आपदा धरती को समेट लेंगी। अपने निजी स्वार्थों में इंसान अपने ही भविष्य को काल के मुंह में झोंक रहा है। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे के बिना धरती पर मानव जीवन संभव नहीं है। प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा अधिकारी आशुतोष गुप्ता ने कहा कि वृक्ष हमारे सच्चे साथी हैं। वृक्ष के बिना धरती पर मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इस अवसर पर मंदिर के महंत त्यागी बाबा, वन दरोगा संदीप राणा, वन रक्षक अभिषेक बाजपेयी, दीपक साहनी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
झनझनपुर संवाददाता- रंजीत शर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News