निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा मदनपुरा में मस्जिद के पास समय करीब 11:30 बजे एक कटरैन के मकान में अचानक आग लगने से दो मोटरसाइकिल सहित एक ट्रैक्टर सहित अन्य समाने जल गई। ग्रामीणों के अनुसार कमरुद्दीन अली अपने घर में मोटरसाइकिल खड़ा कर दूसरे मकान में गए दस मिनट बाद अचानक घर में आग लग गई। आग लगने को लेकर बगल के लोगों ने शोर मचाए ग्रामीण इक्कठा हो गए। तत्काल फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। और ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझने लगे आग काबू में आया। आग बुझने के बाद मकान में रखे सभी समान जल कर राख हो गया । बगल में खड़ा जुनैद अली का ट्रैक्टर भी आग के चपेट में आने से जल कर राख हो गया । किसी तरह आग बुझाया गया । आग लगने की पुष्टि नहीं हो सकी कि आग कैसे लगी मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल अवधेश सिंह ने अपना रिपोट तैयार किया।
जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट