Breaking News

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

 

निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी जारी चौकी के सामने से धड़ल्ले से चावल से लोड पिकअप भारत से नेपाल भेज दिए जाते है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।ठूठीबारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी क्षेत्र के अन्य पकड़ण्डी रास्ते व पिकअप से भरी हजारों बोरीया खाद्यान्न सामग्री व अन्य सामान गोदाम, घरों में अवैध रूप से डंप भी किये जा रहे। वही भारत नेपाल सीमा पर तस्करी की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं क्योंकि यहां से कई प्रकार के प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी की संभावनाएं बनी रहती हैं। सूत्रों का कहना यह है कि तस्कर द्वारा जीना हराम कर दिए हैं दिन हो या रात गाड़ियां धड़ल्ले से चलती रहती हैं। जिससे बच्चे, बूढ़ो का भी रोड पर चलना मुश्किल और नींद खराब हो गया है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसी के नाक के नीचे से तस्करी करने में सफल तस्कर है और सीमा पार भी करवा देते हैं। सुरक्षा एजेंसी पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार सुरक्षा में चूक कैसे हो जा रही हैं।

 

जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

 

Check Also

दो बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल, गंभीर

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के बागापार से झनझनपुर मार्ग पर स्थित …