सिंदुरिया(महराजगंज)स्थानीय सिंदुरिया कस्बे को रोशनी से जगमग करने के लिए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्त ने क्षेत्र पंचायत निधि से सिंदुरिया की पांचो सड़को पर बिजली के सभी खम्भे पर तिरंगा झालर एवं बल्व लगवा दिया है साथ ही सम्बंधित सफाई कर्मियों से चौराहे पर साफ सफाई करने की अपील, दुकानदारों से भी कहा की वें सब अपनी अपनी दुकानों के सामने गंदगी न करें, उन्होंने दीवाली पर्व पर सभी आम नागरिकों तथा दुकानदारों से अनुरोध किया की सोहार्द पूर्ण वातावरण मे भाई चारे के साथ दीवाली मनाये।उक्त बातें सिंदुरिया मे एकत्र थानाध्यक्ष सहित दुकानदारों की एक बैठक मे कहा,राईस मिलर एसोसिएसन के जिला अध्यक्ष एवं सिंदुरिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष सचिन्द्र कुमार गुप्त ने कहा की इस चौराहे पर समस्या तो अनेक है जैसे सार्वजनिक शौचालय, नाली निर्माण, सफाई व्यवस्था, विद्युत प्रकाश की कमी आदि है,जिसमे ब्लाक प्रमुख ने प्रयास करके खम्भे पर लाइट लगवा दिया, एटीम वाटर से पानी की व्यवस्था भी हो गई है,प्रमुख के अनुसार सफाई कर्मियों से अतिक्रमण हटाने व सफाई करने का निर्देश दिया गया है। कहा की सात वर्ष पूर्व धन तेरस पर्व के एक दिन पहले सर्राफा व बर्तन की चार दुकानों मे चोरियाँ हुई थी इसके लिए सुरक्षा की चौकस व्यवस्था की आवश्यकता है, मीटिंग मे उपस्थित थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने कहा की इस पर्व पर आने वाली समस्याओ तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन काफ़ी गंभीर है शांति व सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे है,व्यापारियों द्वारा लगाए गए सीसी कैमरे को चालू रखने को कहा गया है.बैठक मे दीपक लाल श्रीवास्तव, प्रेम सागर गुप्ता,सोनू गुप्त, अशोक रौनियार, घनश्याम,कपिल, शैलेश, दीपक,सुधाकर आदि रहे।
सिंदुरिया सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट