*दिल्ली से सिद्धार्थनगर जा रही प्राइवेट बस पलटी ; नौ घायल, दो गंभीर*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली 
*दिल्ली से सिद्धार्थनगर जा रही प्राइवेट बस सिद्धार्थनगर के ग्राम तेनुआ के पास पलट गई। दुर्घटना में नौ घायल हो गए हैं।* …
*दिल्ली से सिद्धार्थनगर के कठेला जा रही प्राइवेट बस ढेबरुआ थाना अंतर्गत ग्राम तेनुआ के पास खाई में गिरकर पलट गई। बस में 13 यात्री सवार थे। कुल नौ लोग घायल हुए। जिसमें चालक सहित दो की स्थिति गंभीर बताई गई है। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।*

 *अनियंत्रित होकर खाई में पलटी बस*
नई दिल्ली स्थित पहाडग़ंज से बस यूपी 83 बीटी 0141 बुधवार को दिन में करीब 10 बजे निकली थी। बस में दो चालक थे। गुरुवार की सुबह घटना से करीब पंद्रह मिनट पहले बस चला रहा चालक गौराडीह गांव के पास उतर गया। जिसके बाद बस में सो रहे दूसरे चालक ब्रजेश कुमार ने स्टेरिंग संभाली। अभी तेनुआ के पास बस पहुंची थी कि बंधे पर अनियंत्रित हो गई और सीधे बगल स्थित खाई में जाकर पलट गई।

*यह हुए घायल*
*शोर सुनकर आस-पास लोग वहां पहुंचे और बस से यात्रियों को बाहर निकाला। घटना में चालक ब्रजेश कुमार निवासी मध्यप्रदेश जिला जयसराय और सिद्धार्थनगर जिले के साई लाल निवासी खखरा कठेला, सुरेश, नंदलाल, लवकुश, चेतराफ बुजुर्ग भगाड़ू, साहू लाल, रवि, चरन, राकेश समेत आठ लोग घायल हो गए।*

*दो को आईं गंभीर चोटें*
*चालक ब्रजेश कुमार व साहू लाल को सीएचसी इटवा लाया गया, जहां से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। शेष स्थानीय स्तर पर प्राइवेट चिकित्सक के यहां गए, जिनहें उपचार के उपरांत घर भेज दिया गया। चौकी इंचार्ज राधा रमण यादव ने बताया कि दो लोग ज्यादा घायल हुए हैं, बाकी को हल्की चोटें आई हैं।

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …