*मोदी सरकार का बड़ा प्लान! प्याज कीमतों को कम करने के लिए बनाई ये योजना, 24 रुपये किलो मिलेगा प्याज*

*प्याज की कीमतों (Onion Price) ने आम आदमी की आंखों में आंसू ला दिए हैं. प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को सरकार (Government) ने नई राहत दी है*.

रिपोर्टर-रतन गुप्ता सोनौली

प्याज की कीमतों (Onion Price) ने आम आदमी की आंखों में आंसू ला दिए हैं. प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को सरकार (Government) ने नई राहत दी है. केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने कहा है कि केन्द्र सरकार के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक में मौजूद है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने अभी तक त्रिपुरा को 1850 टन, हरियाणा को 2000 टन और आंध्र प्रदेश को 960 टन प्याज तत्काल 15.59 रुपये/किलो की दर से मुहैया करा दिया है. ये अधिकतम 23.90 रुपये/किलो की कीमत पर उपभोक्ता को मुहैया कराया जाएगा.

 *दिल्ली सरकार की मांग को मानते हुए पासवान ने 28 सितंबर से 5 दिनों के लिए दिल्ली को प्रतिदिन 100 टन प्याज दी जाएगी. इसके अलावा भी जिस राज्य को जितनी जरूरत होगी उतना प्याज मुहैया कराया जाएगा.*

*केन्द्र के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और अभी तक त्रिपुरा को 1850 टन, हरियाणा को 2000 टन और आंध्रप्रदेश को 960 टन प्याज हमने तत्काल 15.59 रु./किलो की दर से मुहैया करा दिया है। ये अधिकतम 23.90 रु./किलो की दर से उपभोक्ता को मुहैया कराएंगे। ***

*दिल्ली सरकार ने 28 सितंबर से 5 दिनों के लिए प्रतिदिन 100 टन प्याज की मांग की है जो पूरी की जाएगी। इसके अलावा भी जिस राज्य को जितनी जरूरत होगी उतना प्याज मुहैया कराया जा ।*

*80-90 रुपए किलो पहुंच गए हैं प्याज के दाम*
*इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में प्याज की कीमतें आसामन छू रही हैं. फिलहाल यह 60 रुपये से लेकर 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. वहीं कुछ जगहों पर 90 रुपए किलों भी बेचा जा रहा है. बता दें कि पिछले 20 दिनों से प्याज के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुरुआत में रिटेल में प्याज का दाम 30 से 40 रुपये तक चल रहा था, जो अब बढ़कर 60 से 80 रुपये तक पहुंच चुका है
*दाम बढ़ने का यह है कारण*
*प्याज के आवक की कमी होने का सबसे बड़ा कारण दक्षिण भारत और मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश है. भारी बारिश और नमी के कारण मध्यम प्रदेश में प्याज की स्टॉकिंग जरूरी स्तर तक नहीं पूरी हुई. दक्षिण भारत में भारी बारिश की वजह से फसल बर्बाद हो चुकी है. नासिक क्षेत्र जो सबसे बेहतर क्वालिटी के प्याज के लिए जाना जाता है, वहां पर बारिश की वजह से प्याज की फसल करीब दो सप्ताह की देरी से लगी. पहले प्याज की यह फसल दिवाली से पहले मिलती थी, लेकिन अब यह फसल दिवाली के बाद या फिर उसके ठीक बाद तक मिल सकेगी. इसमें करीब एक माह की देरी होगी.

Check Also

मुख्यमंत्री नें महराजगंज जनपदवासियों को दिया मेडिकल कॉलेज की सौगात

🔊 Listen to this महराजगंज:-चौक नगर पंचायत कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी …