*संघ ने कन्नौज में वकीलों द्वारा लेखपालों पर जानलेवा हमला कर देने से नाराज दिया धरना*

*कोंच(जालौन)* बुधवार को कोंच के लेखपाल संघ काफी लाल पीला हो गया और अपने कन्नौज में लेखपालों पर वकीलों द्वारा जानलेवा हमला कर देने से नाराज धरना प्रदर्शन कर धरना पर बैठ गया

 तहसील परिसर में बुधवार को लेखपाल संघ के वेनर तले धरने पर बैठ गया इस सम्बंध में लेखपाल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया है कि 20 सितंबर को कन्नौज की छिबरामऊ में वकील देवेंद्र राजपूत ने इवीएस प्रमाण पत्र पर जबरन रिपोर्ट लगवाने के दबाब महिला लेखपाल पर बनाया और रिपोर्ट न लगाने पर मार पीट कर दी और लेखपालों से दुव्यवहार किया और बन्धक बनाकर लेखपालों को मारपीटा उल्टे लेखपालों की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई उन्होंने कहा कि अभी तक दोषियों पर कोई कार्यवाही तक नही की गईं जिससे लेखपाल काफी गुस्से में है इस घटना में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की जाये संघ के मंत्री सुरेंद्र सिंह निरजंन ने कहा कि इस घटना से लेखपाल डरे सहमे है इस लिए माँमले को जांच कराकर कन्नौज के डीएम और एसपी को हटाया जाये लेखपाल प्रेमनारायण मिश्रा ने कहा कि कन्नौज की घटना बेहद अफसोस जनक है इस घटना में शामिल दोषी वकीलों के बार काउंसिल से मिले लाइसेंस निरस्त किये जायें और सभी लेखपालों को अपनी सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस जारी किये जाये इस धरना प्रदर्शन में संघ के मंगली प्रसाद अनिल कुमार निरजंन मोहन लाल ब्रजमोहन श्याम सुंदर लाखन सिंह दिलीप पाल चन्द्र प्रकाश आकाश तोश्वामि महेश निरजंन रमेश चन्द्र निरजंन बालकृष्ण अरविंद कुमार सहित कई लेखपाल मोजूद रहे बाद में उपजिलाधिकारी अशोक कुमार वर्मा को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया है कि दोषी वकीलों की गरफ्तारी जल्द हो दोषी वकीलों पर अधिबक्ता प्रेक्टिस करने सम्बन्धी लाइसेंस निरस्त हो झूठी एफआईआर निरस्त की जाये कन्नौज के जिलाधिकारी ओर पुलिस अधीक्षक पर कार्यवाही करते हुये तत्काल वहा से हटाया जाये आत्म रक्षा की दृष्टि से शस्त्र लाइसेंस चाहने वाले प्रदेश के इच्छुक लेखपालों को शस्त्र लाइसेंस एसडीएम की संस्तुति पर सीधे जारी किये जायें अगर मांगो पर कार्यवाही न होंने की स्थिति में संघ कठोर निर्णय लेने को बाध्य होगा
रिपोर्ट- पवन राठौर

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …