पंचायत भवन पर सो रहा पंचायत सहायक

सिंदुरिया (महराजगंज)विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतरेंगवा में विद्यालय परिसर में स्थित पंचायत भवन पर सोमवार को अपराह्न 1 बजे पत्रकारों की टीम सूत्रों के माध्यम से मिली जानकारी की जमीनी हकीकत जानने हेतु मौके पर पहुंची तो वहां का नजारा देख आवाक रह गई । क्योंकि वहां पर बने कम्प्यूटर कक्ष में उस समय वहां का पंचायत सहायक रवि कुमार आराम से कुर्सी पर सो रहा था । ऐसे में कई बार आवाज दिए जाने के उपरान्त उसकी गहरी नींद टूटी । इसके बाद फिर पुनः उसे पास बुलाकर जब उसकी ड्यूटी के विषय में पूछा गया तो उसने कहा कि हमारी ड्यूटी यहां 10 बजे से 2 बजे तक रहती है । किन्तु जब उससे इस प्रकार कुर्सी पर पैर रखकर सोने के बारे में सवाल किया गया तो वह बिफर पड़ा और बोला कि आप पेपर में छाप दीजिए । हमारे सेहत पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा । अब यहां सवाल इस बात का खड़ा होता है कि आखिर सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालयों / पंचायत भवनों पर पंचायत सहायकों की नियुक्ति गाँव के विकास कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए इनसे काम कराने हेतु की गई है या फिर इनको पंचायत भवन पर आकर कुर्सी पर आराम से सोने के लिए की गई है । इस बिंदु को लेकर प्रश्न यह खड़ा होता है कि इसी प्रकार पंचायत भवन पर कक्ष में कुर्सी पर सो कर ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों द्वारा विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी ? या कि सही ढंग से इनके द्वारा अपनी ड्यूटी निभाई जाएगी । इसके साथ ही यहां देखना होगा कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पतरेंगवा के पंचायत सहायक के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाती है या फिर इसे नजर अंदाज कर दिया जाता है ।

सिंदुरिया सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग मेहरबान या लापरवाह: निचलौल में बिना रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से चल रहे अस्पताल एमएम

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्वास्थ्य विभाग के आंख मूंदने से झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानी जारी …