पानी में हो रहा मलाव नाला की खुदाई कार्य 

महराजगंज:-स्थानी ब्लॉक में अजीबो कारनामा देखने को मिला ग्राम सभा मैरी में मलाव नाला का खुदाई कार्य मनरेगा के तहत कराया जा रहा। सूत्रो ने दी जानकारी जब इसकी पड़ताल स्टार पब्लिक न्यूज़ ने की तो कुछ अजीब कारनामा देखने को मिला लगभग 15 दिन पहले पानी पूरी तरीके से मलाव नाला में भर गया लेकिन वही मनरेगा के तहत ग्राम प्रधान सहित ब्लॉक के कर्मचारीयो के मिली भगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा। भ्रष्टाचार के सहारे सरकारी धन का दुरुपयोग करने में लगे ब्लॉक के उच्चधिकारी सहित ग्राम प्रधान मलाव नाला के खुदाई कार्य तो नही हो रहा। लेकीन प्रधान के पालिट गर्म होते जा रहा। नाला में पानी लगभग पन्द्रह दीन पहले छोड़ा गया। पानी आने के बाद भी मस्टरोल जारी कर फर्जी तरीके से रोजाना पुरानी फ़ोटो लगाकर एन एम एम एस द्वारा हाजिरी लगाई जा रही है प्रतिदिन 124 श्रमिकों की हाजिरी लगाई जा रही। इसका मास्टरोल 28 मई से 10 जून तक व दूसरा मास्टरोल 11 जून से 13 जून तक जारी किया गया। मस्टरोल जारी करने के पहले ही मलाव नाला में पानी था लेकिन ग्राम प्रधान सरकारी धन का दुरुपयोग करना नहीं छोड़े । इस संबंध में ग्राम सचिव वेंकटेश्वर पटेल ने कहा कि हमें पानी की जानकारी नहीं थी लेकिन जानकारी मिली है तो सभी मस्टरोल शुन्य करके फाइल जीरो कर दिया जाएगा । वर्तमान टिए कृष्णकांत त्रिपाठी ने कहा कि मेरे द्वारा एमबी नहीं किया जाएगा ।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी शमा सिंह ने कहा कि जांच कर ऐसे कार्य करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …