Breaking News

निर्वाचन आयोग द्वारा लगी टीम जांच की जा रही गाड़ियां

महराजगंज:- निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचनों की सूची बनाए रखने की परियोजनार्थ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन क्षेत्र में अत्यधिक प्रचार खर्चों घुस की वस्तुओं का नगद या वस्तु की वितरण, अवैध गोला बारूद मदिरा या और सामाजिक तत्वों की निगरानी रखने हेतु 63 लोकसभा क्षेत्र महराजगंज की 316 विधानसभा क्षेत्र नौतनवा में सेक्टर मजिस्ट्रेट संतोष कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकार नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी, इंस्पेक्टर शिवम राय ,हेड कांस्टेबल अविनाश यादव, वीडियोग्राफर विनोद मिश्रा व तमाम पुलिस प्रशासन कर्मचारियों के मौजूदगी में सभी प्रकार की गाड़ियों की जांच की जा रही । ठूठीबारी से नौतनवा के मध्य पडियाताल,बरगदवा, परसामलिक , सेखवानी, मिश्रौलिया, रतनपुर , क्षेत्र भगवानपुर सोनौली इत्यादि जगहों पर गाड़ियों की आज आगमन पर जांच की जा रही।

Check Also

ईटहिया का पंचमुखी मंदिर मेला बना जुआ और ठगी का अड्डा, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

🔊 Listen to this महराजगंज:- निचलौल तहसील क्षेत्र स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, ईटहिया में आयोजित …