मुख्यमंत्री के आगमन पर वंटानिया के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिस्कार

महराजगंज:-निचलौल तहसील क्षेत्र के 24 वनटानिया हथियहवा, बलूअहीया के ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार करने का चेतावनी दी। तीन बिंदुओ की माग को लेकर ग्रामीणोंने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा की अगर चौक बजार से वंटानिया 24 नर्सरी, हथियहवा, बालूअहीया गांव तक पक्की सड़क की माग को लेकर

ग्रामीणों ने कहा की अगर रोड नही तो ओट नही ,भारी सख्या में ग्रामीणों ने एक जुट होकर मतदान बहिस्कर करने का एलान किया। ग्रामीणों ने कहा की मलाव नाला पर पक्का पुलिया निर्माण नही होगी तो हम सब मतदान नही करेगी । बारिश के समय यहां से चौक या निचलौल जाने में कटिनाइयो का सामना करना पड़ता है। किसी का तबियत खराब हो जाता तो इलाज के लिए सोचना पढ़ता की कैसे इलाज होगी । इस बिच ग्रामीण चंदशेखर, राजेंद्र, धीरेंद्र, अर्जुन, रामप्रेश , बनारसी, गोबिंद इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …