अजगर निकलने से मचा हड़कंप दहशत में ग्रामीण

सूचना के बाद रेस्क्यू के लिए इंतजार करते रह गए ग्रामीण कुंभकर्णी नींद सोया वन विभाग

निचलौल(महराजगंज)वन विभाग के 9 घंटे के लंबे इंतजार के बाद ग्रामीणों ने अजगर को सुरक्षित नहर में छोड़ा

गांव में अजगर निकलने से हड़कम्प मच गया वही ग्रामीणों ने वन विभाग को तत्काल सूचना ग्रामीणों ने दिया लेकिन घंटो बाद वन विभाग की टीम नही आयी।
गुरुवार को सुबह ग्रामसभा निपानिया में छेदी के घर के बगल में अजगर सांप निकलने से लोगो भयभीत है अजगर की लंबाई करीब 10 फिट व की बतायी न रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अजगर ने एक मुर्गी को अपना निवाला बना लिया । जिसे देख लोगो ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन घंटो बीत जाने के बाद वन विभाग की टीम नही पहुँच पायी। ग्रामीणों ने ही रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ कर बोरे में रख दिया। और वन विभाग की इंतजार में बैठे रहे ग्रामीण लेकिन गैर जिम्मेदार निचलौल रेंजर और वन विभाग को अजगर को रेस्शक्यू करना मुनासिब नहीं समझा जिसके बाद 9घंटे लंबे इतजार के बाद ग्रामीणों ने इटहिया से मैरी जंगल में जाने वाली छोटी नहर में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया इस दौरान आनंद कुमार ,आशीष,जलालुद्दीन, महबूब,हैदर अली, नसरूद्दीन सहित सैकड़ों ग्रामीण रहे।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

बजही में चाकू से हमला, महिला गंभीर रूप से घायल – आरोपी फरार

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सुबह करीब 10 बजे …